Tuesday, September 3, 2013

Delhi gang rape


अभी देल्ही gang रेप केस मे एक नाबालिक लडके को सिर्फ ३ साल कि सजा हुई है, और उसमे भी उसने काफी सजा पहले हि काट ली है, जबकी उसी नाबालिक लडके ने उस लडकी का दो बार रेप किया था, और उसीने उन दोनो को चलती हुई गाडी से बहार फेक दिया था.

लेकीन वो नाबालिक होणे के कारण हमारा कानून भी उसे कुछ  नही कर सकता, क्या इस घटना से यह मेसेज जाता है, कि अगर आप कि उम्र 18 साल से कम है, और आपके इरादे नेक नही है, तो आप कूछ  भी कर सकते है - इस देश का कानून आप को कूछ  नही करेगा जादासे जादा आपको ३ साल कि सजा होगी , और वो भी जेल मे नही रहना पडेगा - आपको बाल सुधार गृह मी रखा जायेगा.

वाकई अब लगने लागा है कि भारतीय कानून मे सुधार कि आवश्यकता है. वरना वो दिन दूर नाही जाब आतंकवादी भी 18 साल से कम उम्र वाले आयेंगे और ३ साल सजा काट कर अपने देश चले जायेंगे.

No comments:

Post a Comment